नई दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के 53 लाख डोज मिलेंगे। इसकी आपूर्ति 21 अप्रैल से शुरू हो गई है। यह 16 मई, 2021 तक दिये जाएंगे। केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर की कंपनी-वार आपूर्ति योजना जारी कर दी है।
राज्य और केंद्रशासित क्षेत्रों को 21 अप्रैल से 16 मई 2021 की अवधि के लिए रेमडेसिविर की कंपनी-वार आपूर्ति योजना जारी कर दी गई है। योजना विपणन कंपनियों के साथ विचार-विमर्श कर तैयार की गयी है। कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि आपूर्ति योजना के अनुसार सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करें।
राज्यवार की जाने वाली आपूर्ति के आंकड़े
