योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। झारखंड सहित देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर ढाह रखा है। इसे देखते हुए कई संस्था और कंपनी जिला प्रशासन एवं जरूरतमंदों की नि:शुलक मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को शिवम आयरन कंपनी लिमिटेड ने 3000 पीस आरटीपीसीआर किट उपायुक्त को सौंपा। कंपनी के एमडी प्रमोद अग्रवाल ने उपायुक्त को समाहरणालय में कीट सौंपा।
अग्रवाल ने बताया कि शिवम आयरन कंपनी लगातार इस महामारी में जरूरतमंदों की सेवा में लगी हुई है। जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए यह किट उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि कल मारवाड़ी युवा मंच को कंपनी ने 51000 रुपये नकद और श्मशान घाट में कोरोना से जान गवांने वालों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध कराई गई थी। इसके अलावे रोटरी द्वारा चलाए जा रहे ‘प्यार बांटते चलो अभियान’ में भी 51000 रुपये की राशि दी गई।
एमडी ने कहा कि कंपनी द्वारा जिले में कोविड-19 से ग्रसित लोगों के परिवार वालों के घरों तक पहुंचकर नि:शुल्क और सेवा भाव से भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान प्रमोद अग्रवाल ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि किसी भी परिस्थिति में जिलेवासियों के लिए कंपनी सदैव तत्पर रहेगी।