शिविर लगाकर केसीसी के लिए जमा लिया गया आवेदन

कृषि झारखंड
Spread the love

उपायुक्त के निर्देश पर जिले के चार प्रखंडों में लगाया गया शिविर

पलामू । जिले के किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने के लिए मंगलवार को सदर मेदिनीनगर, सतबरवा, हुसैनाबाद एवं नौडीहा बाजार प्रखंड में शिविर लगाया गया। इसमें केसीसी के लिए 1,682 लोगों ने आवेदन दिया।

इसमें सदर मेदि‍नीनगर में 461, सतबरवा में 154,नौडीहा बाजार में 192 एवं हुसैनाबाद में 875 किसानों ने आवेदन दिया। सभी आवेदनों को स्वीकृति के लिए बैंकों को सौंप दिया गया।

सदर प्रखंड में आयोजित शिविर में कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अज़फर हसनैन ने केसीसी के लिए आवेदन देने पहुंचे लोगों से मास्क पहनने और आपस में समाजिक दूरी बनाए रखने की बात कही।

इस दौरान शिविर में लगे बैनर में दो गज की दूरी मास्क है जरूरी और जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं जैसे नारों को भी लिख गया था। वहीं सभी शिविर में लोगों के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी।