नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक को 30 जून 2021 की रात 11.59 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। इस तरह यह पाबंदी भारत में शेड्यूल्ड सभी इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स पर अब एक महीने तक और लागू रहेगी। DGCA ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
इससे पहले अप्रैल में DGCA द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक को 31 मई की रात 11:59 तक के लिए बढ़ाया गया था। हालांकि विमान नियामक द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि यह प्रतिबंध इंटरनेशनल कार्गो ऑपरेशंस और DGCA द्वारा विशेष रूप से मंजूर उड़ानों पर लागू नहीं होगा। सर्कुलर में DGCA ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल्ड उड़ानों को चुनिंदा रूट्स पर उपयुक्त अथॉरिटी द्वारा इजाजत दी जा सकती है. यह इजाजत हर मामले पर अलग-अलग विचार करके दी जा सकती है।