आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश मंत्री अजातशत्रु ने 10 ऑक्सीमीटर और लगभग 20 स्टीमर मशीन अपनी ओर से उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो को सौंपा। साथ ही, युवा मोर्चा द्वारा उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस को भी आवश्यकता अनुसार उपयोग में लाने की बात कही।
अजातशत्रु ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए गरीब लाचार, आम लोग एवं मरीजों के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की जरूरत है। इससे हम अपने जिले, प्रदेश एवं देश को इस भयंकर महामारी से निकाल सकते हैं। भारत का हर व्यक्ति जिम्मेवार है। यथासंभव सहयोग इसी तरह जारी रहेगा।
मौके पर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह एवं मीडिया प्रभारी पशुपति नाथ पारस भी उपस्थित थे। सहयोग के दौरान ओमप्रकाश सिंह ने वृद्धा विधवा पेंशन का भुगतान शीघ्र कराने का आग्रह डीसी से किया। किसानों को धान अधिप्राप्ति की शेष राशि का भुगतान भी जल्द से जल्द करने का आग्रह किया एवं कृषि पर चर्चा की।
मीडिया प्रभारी पशुपति नाथ पारस ने वैसे निजी अस्पतालों पर भी कार्रवाई करने की मांग की, जो मलेरिया टाइफाइड के नाम पर बगैर कोविड जांच कराए मरीज को भर्ती कर रहे हैं। स्थिति खराब होने पर उसे सरकारी अस्पताल भेज रहे हैं। इसके बाद मरीजों की मृत्यु हो जा रही है। अन्य लोगों को संक्रमित होने खतरा होता है।