पीएम मोदी ने बैठक कर ऑक्सीजन, दवाओं और मानव संसाधन की उपलब्धता पर चर्चा की

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता के विषय पर विशेषज्ञों से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने मानव संसाधन की स्थिति की भी समीक्षा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान मानव संसाधन के उचित प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया। बैठक के दौरान छात्रों और मेडिकल व नर्सिंग कोर्स में पढ़ाई करने वालों को कोविड ड्यूटी में जोड़ने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर विचार हुआ। साथ ही एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों को भी ड्यूटी में लाने पर भी विचार हुआ। कोविड ड्यूटी निभा रहे चिकित्साकर्मियों को सरकारी भर्ती में वरीयता देने और वित्तीय प्रोत्साहन देने के बारें में भी चर्चा हुई।