रूपा तिर्की की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के साहेबगंज जिले की थाना प्रभारी रही रूपा तिर्की की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग जोर पकड़ती जा रही है। लोग अब सड़क पर उतर आये हैं। रांची जिले के रातू के कांठीटांड़ चौक में स्‍थानीय लोगों ने 7 मई को मानव श्रृंखला बनाकर सीबीआई जांच की मांग की।

इससे पहले भी भाजपा, कांग्रेस, मृतक के परिवार सहित कई पार्टियों के नेताओं ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग सरकार से की है। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह गंभीर मामला है। वामदलों ने न्‍यायि‍क जांच की मांग की है।

जानकारी हो कि थाना प्रभारी रूपा तिर्की के 3 मई की रात सरकारी क्‍वार्टर में आत्‍महत्‍या कर लेने की बात सामने आई थी। वह 2018 बैच की पुलिस अवर निरीक्षक थी। प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के बाद उसकी पोस्टिंग साहेबगंज में की गई थी। उसे जिले का पहला महिला थाना प्रभारी बनाया गया था।

रूपा के परिजनों ने उसकी हत्‍या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि रूपा कभी आत्‍महत्‍या नहीं कर सकती है। परिवार वालों ने उसकी सहपाठी और एक रसूखदार व्‍यक्ति पर उसे प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाया था।