
पलामू। झारखंड के पलामू जिले में बड़ा हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ट्रेलर का ड्राइवर और खलासी भी शामिल है। उनका शव ट्रेलर के केबिन में फंस गया। दो लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह घटना जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौवाखोह गांव के रजवार मोड़ के पास घटी। यहां एनएच-98 पर हुए भयंकर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार एक युवक और ट्रेलर का ड्राइवर-खलासी शामिल हैं। तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक लोहे का गार्डर लोड कर ट्रेलर तेज गति में मेदिनीनगर की ओर से आ रहा था। इस क्रम में वह अनियंत्रित होकर सड़क पर सामने से जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारता हुआ रोड किनारे स्थित एक खाली घर में घुस गया। टक्कर के बाद एक बाइक सवार धर्मेंद्र भुइया की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर व खलासी का शव ट्रेलर के केबिन में फंस गया। बाइक सवार एक अन्य युवक और महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धर्मेंद्र भुइया (23) बाइक से धनंजय भुइया और उसकी पत्नी जयंति देवी को लेकर तुरकाडीह नौडीहा आ रहा था। इसी बीच सामने से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। अपनी साइड को छोड़ बाइक में टक्कर मारते हुए गणेशी यादव के खाली घर में जा घुसा। ट्रेलर की टक्कर से धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। धनंजय भुइया और जयंति देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घर की दीवार से टकराने से ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी की भी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने ट्रेलर के केबिन में फंसे शव को बाहर निकलवाया। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। गंभीर रूप से घायल धनंजय भुइया और जयंति देवी को मेदिनीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।