रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने 7 दिनों तक लगातार नि:शुल्क भोजन वितरण करने का निर्णय लिया है। संस्था द्वारा शुद्ध शाकाहारी भोजन वितरण किया जा रहा है। रांची के बरियातु स्थित सरकारी अस्पताल रिम्स से इसकी शुरुआत की गई।
कोरोना से पीड़ित मरीजों के साथ आए उनके परिजनों के लिए भी यह सेवा उपलब्ध थी। मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी ने बताया कि 200 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। साथ ही 200 बोतल, पानी 200 बिस्कुट के पैकेट और 200 नमकीन के पैकेट का वितरण किया गया।
मंच की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव श्वेता भाला ने कहा कि साहस का अर्थ यह नहीं होता कि आप डरते नहीं हैं। साहस का अर्थ यह होता है कि आप डर की वजह से रुकते नहीं है। संस्था इसी मंत्र को ध्यान में रखकर काम कर रहा है। जनसेवा की संयोजिका प्रिया खंडेलवाल है।