रांची। झारखंड के एकमात्र बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यालय और प्रक्षेत्र 25 फीसदी कर्मियों के साथ खुलेंगे। इस संबंध में निदेशक प्रशासन ने आदेश जारी किया है। इसमें कई तरह के निर्देश भी दिये गये हैं। सभी अधिष्ठाता, निदेशक, कुलसचिव, सह अधिष्ठाता, नियंत्रक सहित अन्य कार्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि राज्य एवं किसान हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी 25 प्रतिशत मानव बलों की उपस्थिति के साथ तत्काल प्रभाव से कार्यालय व प्रक्षेत्रीय कार्यों को प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेगें। विश्वविद्यालय के सभी संकाय, निदेशालय, महाविद्यालयों सहित समस्त कार्यालय में कर्मियों का रोस्टर ड्यूटी बनाते हुए संबंधित नियंत्री पदाधिकारी इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
इन निर्देशों का पालन करना होगा
सभी कर्मी Face cover/Mask का धारण और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे।
कार्यालय परिसर में सिगरेट/पान/गुटखा/तंबाकू का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
सभी कर्मी अपने मोबाईल में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करेंगे।
विश्वविद्यालय/जनहित में आवश्यकतानुसार किसी भी विश्वविद्यालय कर्मी को किसी भी समय कार्यालय प्रधान के निर्देश पर उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।