वैक्‍सीन की बर्बादी में झारखंड अव्‍वल, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़, इन राज्‍यों में भी यही हाल

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई द‍िल्‍ली। कोरोना वैक्‍सीन को लेकर झारखंड सरकार लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर लेती रही है। सरकार के मंत्रियों का कहना है कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला रवैया अपना रही है। ऐसा आरोप लगाने के बाद भी उपलब्‍ध होने वाले वैक्‍सीन का उपयोग भी झारखंड सरकार बेहतर ढंग से नहीं कर पा रही है।

वैक्‍सीन लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं। इन आरोपों के बीच देशभर में सबसे अधिक वैक्‍सीन की बर्बादी झारखंड में हो रही है। दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्यों से बार-बार कोरोना वैक्सीन की बर्बादी 1% से कम रखने का आग्रह किया गया है। इसके बाद भी कई राज्‍य इस मामले में ध्‍यान नहीं दे रहे हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक झारखंड में 37.3%, छत्तीसगढ़ में 30.2%, तमिलनाडु में 15.5%, जम्मू और कश्मीर में 10.8% और मध्य प्रदेश में 10.7% वैक्‍सीन की बर्बादी है। वैक्‍सीन के बर्बादी का राष्ट्रीय औसत 6.3% है। इसके अलावा कई ऐसे राज्‍य हैं, जहां राष्‍ट्रीय औसत से अधिक वैक्‍सीन की बर्बादी हो रही है।