इग्नू ने जुलाई-2021 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण शुरू किया

देश नई दिल्ली शिक्षा
Spread the love

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई-2021 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण की प्रकिया शुरु कर दी है। विश्वविद्यालय ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इग्नू के विद्यार्थी अगली कक्षा अथवा सेमेस्टर के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक कर https://ignou.samarth.edu.in समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। आरआर फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जून है। 

पुनः पंजीकरण का अर्थ है किसी कार्यक्रम के अगले वर्ष अथवा सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करना। यह केवल दो-तीन साल की अवधि के स्नातक, स्नातकोत्तर और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों के लिए लागू होता है। विश्वविद्लाय ने कहा कि विद्यार्थी अपने कार्यक्रम के अगले वर्ष अथवा सेमेस्टर के लिए पुन: पंजीकरण कर सकते हैं, भले ही उन्होंने असाइनमेंट जमा किया हो या पिछले सेमेस्टर की टर्म-एंड परीक्षा में उपस्थित हुए हों।