चंडीगढ़। हरियाणा के रेवाड़ी जिला में बनाई गई कोविड जेल से 13 कैदी फरार हो गए हैं। कैदियों के फरार होने की घटना के बाद प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जेल विभाग के महानिदेशक ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा सरकार द्वारा रेवाड़ी जिला के गांव फिदेड़ी में नई जेल बनाई गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिदेड़ी जेल को करीब सप्ताहभर पूर्व प्रदेश की कोविड जेल बना दिया गया था। इस जेल में हरियाणा की अलग-अलग जेलों से करीब 450 संक्रमित कैदियों को रखा गया है।
शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि एक ही बैरक में बंद 13 बंदी ग्रिल काटकर बाहर निकल आए तथा चादर की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। बताया जाता है कि फरार हुए सभी बंदी संगीन धाराओं के तहत बंद थे। इस घटना के बारे में रविवार की सुबह उस समय पता चला जब कैदियों को कोरोना की दवाई देने और सुबह की हाजिरी के लिए बाहर निकाला गया। जेल से एक साथ 13 कैदियों के फरार होने की घटना से जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा रेवाड़ी तथा आसपास के जिलों को सील करके फरार हुए कैदियों की तलाश की जा रही है।