कैरियर के अवसरों का पता लगाने में विद्यार्थियों की मदद करेगा गियर-अप

झारखंड
Spread the love

  • टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम ने वेबिनार सीरीज ‘गियर-अप’ का पहला सत्र आयोजित किया

जमशेदपुर। शिक्षा के विभिन्न अवसरों का पता लगाने में विद्यार्थियों की मदद करने के लिए टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम (टीईईपी) ने 1 मई को ‘गियर-अप’ आयोजित किया। इस पहल में 650 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन सत्र में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कैरियर के विभिन्न पथों की तैयारी करने से लेकर, अभिभावकों को उनकी पसंद के बारे में आश्वस्त करने, आत्मविश्वास का निर्माण करने पर सवाल पूछे। आठ हिस्से वाले इस ऑनलाइन इंटरएक्टिव सीरीज में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ स्टैंडर्ड आठ से स्टैंडर्ड 12 तक के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

उद्घाटन सत्र के वक्ता कॉरपोरेट लीडरशिप ट्रेनिंग और कोचिंग के विशेषज्ञ एवं ‘रियल कन्वर्सेशन इन डिजिटल एज’ के लेखक रितु कांत ओझा ने शिक्षाविदों के साथ जुनून के प्रबंधन और संचार कौशल के निर्माण के बारे में बताया। सत्र का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों की प्रेरक कहानियां थीं, जो सीमित संसाधनों और महामारी के कारण आवागमन प्रतिबंधों के बावजूद, फैशन-डिजाइनिंग, वीडियो संपादन, फोटोग्राफी और ग्राफिक-डिजाइनिंग जैसे वैकल्पिक कॅरियर पर काम कर रहे थे।

आगे के सत्रों में रक्षा बलों, सिविल सेवाओं, कानून, अभिनय और गायन, पत्रकारिता आदि के क्षेत्र से वक्ता विद्यार्थियों से रू-ब-रू होंगे। ये विशेषज्ञ विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों को समझने में सक्षम बनाएंगे। आगे बढ़ने तथा इसमें सफल होने के लिए उनका मार्गदर्शन करेंगे।

स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 2003 में टीईईपी शुरू किया गया था, ताकि वे विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मूल्य प्रदान कर सकें। ‘कल के नागरिकों’ का पोषण करने के लिए उत्कृष्टता की संस्कृति पैदा कर सकें। स्कूल इस कार्यक्रम में स्वेच्छा से भाग लेते हैं, जो एक वर्ष का होता है। फिर शिक्षा उत्कृष्टता परिपक्वता पर उनका मूल्यांकन किया जाता है। वर्तमान में जमशेदपुर में और इसके आसपास 40+स्कूलों के साथ काम करते हुए, स्टूडेंट हैंडहोल्ड के लिए कैरियर के अवसरों पर मार्गदर्शन को एक महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है।