हिंसा के कारणों की जांच के लिये पश्चिम बंगाल जाएगा गृह मंत्रालय का चार सदस्यीय दल

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद राज्य में हिंसा व उपद्रव की घटनाओं की जांच के लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक चार सदस्यीय जांच दल गठित किया है। यह जांच दल पश्चिम बंगाल जाकर चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं की जांच  कर हिंसा के कारणों की पड़ताल करेगा और जमीनी हालात का आंकलन करेगा।

 मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में यह जांच दल पश्चिम बंगाल जाएगा। गत बुधवार को ही मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल को एक रिमाइंडर भेजकर चुनाव पश्चात हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट और इसकी रोकथाम के लिये उठाये गए आवश्यक कदमों की जानकारी देने को कहा था। मंत्रालय ने राज्य सरकार को बिना किसी विलम्ब के तत्काल रिपोर्ट भेजने को कहा।   उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा में आधिकारिक रूप से  6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि भाजपा ने कम से कम 12 लोगों की हत्या का विवरण दिया है।