नई दिल्ली। अच्छी खबर यह है कि केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने व्यक्तिगत उपयोग के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल से डाक या कुरियर के जरिए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर के आयात की अनुमति दे दी है। यानी अब किसी को अपने उपयोग के लिए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर चाहिए, तो वह किसी भी देश से इसे मंगा सकता है। इस पर कोई पाबंदी नहीं है।
बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है। सबसे ज्यादा मांग ऑक्सीजन की है। ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की मांग देश में काफी बढ़ी हुई है। ऐसे में लोग अब इस अनुमति का फायदा उठा सकेंगे।