ऑक्सीजन के मुद्दे पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र से कहा-दिल्ली को आज ही 490 मीट्रिक टन दें ऑक्सीजन

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत के मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली हाइकोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि वह दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन में से शनिवार को ही 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करे। हाई कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि ऐसा न करने पर उसे अवमानना की कार्रवाई का सामना करना होगा।

कोर्ट ने बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी की वजह से आठ लोगों की मौत पर स्वतः संज्ञान लिया और सरकार से कहा, ‘बस बहुत हो गया।’ हाइकोर्ट ने केंद्र से पूछा- आपको क्या लगता है कि जब दिल्ली में लोग मर रहे हैं, तो हम आंखें बंद कर लेंगे।’ हाइकोर्ट ने कहा कि सरकार ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन आवंटन किया है और उसे यह पूरा करना चाहिए। बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली को अपने तय कोटे के मुकाबले 180 मीट्रिक टन कम ऑक्सीजन मिला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली को अतिरिक्त ऑक्सीजन मुहैया कराने की अपील की है।