रांची। यह बैंक ऑफ इंडिया की पिठोरिया शाखा का दृश्य है। झारखंड की राजधानी से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर यह स्थित है। यहां सरकार के नियम ‘दो गज दूरी, मास्क है जरूरी’ की धज्जी उड़ाई जा रही है।
आये दिन ग्राहकों की भीड़ बैंक में लग रही है। सोमवार यानी 17 मई की सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे ग्राहकों की खचाखच भीड़ देखी गई। ग्राहक एक दूसरे से सट सटकर लेन देन कर रहे थे। उन्हें ना तो संक्रमित होने का भय था, ना ही दूसरों की चिंता।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक आरएस केरकेट्टा ने कहा कि ग्राहकों को हमेशा समझाया जाता है। नियम का पालन करने की बात कहने पर ग्राहक गाली गलौज पर उतर आते हैं। स्थानीय थाना को इसकी सूचना देने पर भी जवान नहीं भेजा जाता है।