रूपेश की हत्या को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने निकाला कैंडल मार्च

झारखंड
Spread the love

  • सीबीआई जांच और हत्यारों पर मॉब लिंचिंग कानून के तहत कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। जमुआ में विश्व हिंदू परिषद ने बरही में हुए रूपेश पाण्डेय की हत्या के विरोध में गुरुवार शाम कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। मार्च जमुआ चौक  से शुरू होकर राजधनवार रोड, देवघर रोड होते चौक में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। कैडल मार्च में शामिल लोगों ने रूपेश पाण्डेय के हत्‍यारों को फांसी देने की मांग की।

लोगों ने रूपेश पाण्डेय अमर रहे, जस्टिस फॉर रूपेश पाण्डेय, झारखंड सरकार हाय हाय, रूपेश के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाये। कानून व्यवस्था के सवाल पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जमुआ चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने रूपेश की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मौके पर जिला गौ सेवा प्रमुख बालगोविंद यादव, महामंत्री प्रभात प्रभाकर, विहिप अध्यक्ष पवन कुमार, पियूष कुमार, अधीर कुमार, समरसता प्रमुख विनय राय, हीरोडीह युवा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि नितेश कुमार सिन्हा उर्फ राजा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, भाजपा नेता मुन्ना राय, निवास पाण्डेय, राष्ट्रीय यादव सेना प्रखंड युवा अध्यक्ष निरंजन यादव ,रूपलाल दास आदि ने भी विचार रखें।

वक्‍ताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जिहादी मानसिकता की पोषक और संरक्षक है। एसआईटी की जिम्मेवारी जिस डीएसपी को सौंपी गई है, उससे निष्पक्ष जांच की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। जांच प्रभावित होगी। इस हत्‍याकांड की उच्चस्तरीय, सीबीआई जांच से ही वास्तविकता का पता चल पाएगा। मॉब लिं‍चिंग कानून के तहत अपराधियों पर  कार्रवाई नहीं होने पर ये कानून भी जेहादियों का संरक्षक ही सिद्ध होगा।

मार्च में कमलेश कुमार राम, पप्पू, दिनेश कुमार, सूरज कुमार साव, राम रतन कुमार, पूरन यादव, सोनू यादव, छोटू यादव, अभिषेक मिश्रा, अंकित गुप्ता, सचिन वर्मा, रवि कुमार, रूपलाल दास, पिंटू सीएसके, विकु कुमार, रूपेश कुमार, काजू कुमार, मनीष कुमार, मुकुल कुमार, अनिल कुमार, सूरज कुमार, आकाश कुमार, निश्चय कुमार, तुलसी कुमार, पप्पू सिंह, पप्पू राम, संजय कुमार पांडेय, आशुतोष कुमार, आशीष सिंह, मनीष कुमार सिन्हा डमरू, सुरज कुमार, मनीष राम आदि मौजूद थे।