धनबाद। बुरी खबर यह है धनबाद के महुदा थाना अंतर्गत सब्जी मार्केट में भीषण आग लग गई। शुक्रवार की शाम लगी आग में लाखों के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय दुकानदार आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग भायावह होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल को सूचना दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक दमकल वाहन नहीं पहुचे हैं। घटना स्थल से कुछ दूरी पर महुदा थाना है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।