विवेक चौबे
गढ़वा। बकाया बिल जमा नहीं करने पर लोगों की बिजली गुल हो जाएगी। बिजली विभाग ने जिले के कांडी बिजली परिक्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से कहा है कि वे बिजली बिल की औसतन राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें।
कनीय विद्युत अभियंता अमल राय ने बताया कि कोरोना काल मे बिजली बिल का काम नहीं हो पा रहा है। जिन उपभोक्ता के पास पूर्व का बिजली बिल बाकी है, वे किस्तों में भुगतान करना सुनिश्चित करें। बकाया राशि नही जमा करने पर उनका बिजली काट दी जाएगी।
कनीय अभियंता ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए मझिआंव में एटीपी वैन से 24 मई को व कांडी में 25 मई को वसूली की जाएगी। बिजली कनेक्शन नहीं कटे, इसके लिए सभी बिजली उपभोक्ता निर्धारित तिथि को बिजली बिल जमा करना सुनिश्चित करें।