रांची। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर झारखंड में 16 मई से सख्ती बढ़ रही है। आवागमन के लिए ई-पास की अनिवार्यता कर दी गई है। ई-पास 7 से 15 दिनों के लिए निर्गत किया जाएगा। हालांकि वैक्सीनेशन के लिए ई-पास की अनिवार्यता नहीं होगी। कुछ स्टेप्स को फॉलोकर आसानी से ई-पास बनाएं जा सकते हैं। ये पूरी तरह निःशुल्क है। श्रेणी के हिसाब से पास की वैलिडिटी रहेगी।
ऐसे बनाएं ई-पास
◆ ई-पास बनाने के लिए सबसे पहले epassjharkhand.nic.in पर लॉग इन करें
◆ आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा।
◆ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड जेनरेट करना होगा।
◆ ध्यान रहे पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर, एक स्माल लेटर, एक न्यूमेरिक नंबर (0–9) और एक स्पेशल कैरेक्टर रखना जरूरी होगा।
◆ पासवर्ड कंफर्म होने के बाद झारखंड सरकार का डैशबोर्ड आएगा।
◆ यहां फोन नंबर, पासवर्ड डालने के बाद पसर्नल जानकारी देने का ऑप्शन ओपन हो जाएगा।
◆ पसर्नल इनफार्मेशन और डॉक्यूमेंट जमा करने के ऑप्शन में आपको पूरी जानकारी देनी होगी।
◆ डॉक्यूमेंट के लिए वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन है।
◆ आप जो भी डॉक्यूमेंट सब्मिट करते हैं, उसका आइडी नंबर और एक फोटो (250 KB, JPG फॉर्मेट) में होना चाहिए।
◆ पर्सनल इनफार्मेशन देने के बाद ई-पास का ऑप्शन आएगा।
◆ 7 और 15 दिनों के लिए निर्गत होगा पास
चार तरह के होंगे ई-पास
झारखंड से बाहर जाने के लिए
झारखंड के अंदर एक जिला से दूसरे जिला जाने के लिए
जिला के अंदर मूवमेंट के लिए
राज्य के बाहर से झारखंड आने के लिए
किस कैटेगरी के लिए कितने दिन तक रहेगा वैलिड
1. PDS dealer up to 27th May
(From 6 Am to 3 PM Daily)
2. Owner/ Employee of petrol pump/LPG/CNG outlet.
(Upto 27th May – No time Limit)
3. Owner/Employee of shop selling fruits/vegetables/grocery/food grains/milk/sweet shops/eatables.
For upto 27th May.
(From 6 Am to 3 PM Daily)
4. Owner/Employee of hotel/restaurant/dhaba.
(For up to 27th May No time Limit)
5. Person providing transportation/logistics/warehousing services.
(For up to 27th May)
(No time Limit)
6. Person engaged in mining.(For up to 27th May – No time Limit)
7. Person engaged in construction. (For up to 27th May – No time Limit)
8. Person engaged in industry. (For up to 27th May No time Limit)
9. Owner/Employee of shop selling construction related items.For up to 27th May (From 6 Am to 3 PM Daily)
10. Owner/Employee of shop selling agriculture items. For up to 27th May
(From 6 Am to 3 PM Daily)
11. Owner /Employee of vehicle repair shop. – (For up to 27th May, No time Limit)
12. Buyer of permitted goods.(For 2 Hours, From 6am to 3pm Daily)
13. Government Employee.( For up to 27th May- No time Limit)
14. Electricity/water supply/municipal/telecom services. (For up to 27th May – No time Limit)
15. Media/courier/security services (For up to 27th May – No time Limit)
16. Marriage ( For one Day)
17. Last Rites. ( For one Day)
18. Air/Rail travel.
(For one Day)