बिहार में कोरोना की दूसरी लहर पिछले एक महीने से लगातार कहर बरपा रही है। अब धीरे-धीरे हालात बेहतर होते जा रहे हैं। पिछले चार दिनों से वायरस के नए मामले 10 हजार से नीचे आ रहे हैं। राज्य में शनिवार को 7,336 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इससे पहले शुक्रवार को 7,494 मामले सामने आए थे।
बिहार में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट का दौर जारी है। शनिवार को राज्य में संक्रमण दर 6.65 फीसदी पर आ गयी। पटना में सर्वाधिक 1,202 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के 23 जिलों में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। एक दिन में 1,10,172 सैंपल की कोरोना जांच की गई।
पिछले एक दिन में राज्य में संक्रमण दर में 0.26 फीसदी की कमी आई है। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.91 फीसदी थी। जबकि राज्य में कोरोना के 7494 नए संक्रमित मिले थे और स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या 14,131 थी।
पटना में सर्वाधिक 1202 नए कोरोना संक्रमित मिले
राज्य में पटना में सर्वाधिक 1202 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में अन्य सभी जिलों से अधिक नए संक्रमित लगातार मिल रहे हैं।
23 जिलों में कोरोना के सौ से अधिक नए संक्रमित मिले
राज्य के 23 जिलों में कोरोना के सौ से अधिक नए संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 107, औरंगाबाद में 106, बांका में 117, बेगूसराय में 334, भागलपुर में 361, पूर्वी चंपारण में 191, गया में 285, गोपालगंज में 191, कटिहार में 180, खगड़िया में 124, किशनगंज में 109, मधेपुरा में 122, मधुबनी में 360, मुंगेर में 213, मुजफ्फरपुर में 292, नालंदा में 220, पूर्णिया में 282, सहरसा में 224, समस्तीपुर में 392, सारण में 205, सुपौल में 226, वैशाली में 353 और पश्चिमी चंपारण में 237 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।