पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए में वापसी के बारे में बड़ा बयान दिया। उन्होंने फालतू बात कहकर खारिज कर दिया। नीतीश ने कहा कि मेरा जोर विपक्षी दलों को मजबूत करने पर है।
पटना में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश ने एनडीए की तरफ झुकाव की अटकलों को लेकर पूछे गए सवाल पर अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि इस तरह की फालतू बातें क्यों करते हैं। हम तो विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं।
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी द्वारा उन्हें पीएम मैटीरियल बताये जाने से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मैं सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी के सहयोगियों को इस तरह के बयान नहीं देने कह चुके हैं।
‘इंडिया’ की अगली बैठक के समय और रणनीति पर सीएम ने कहा कि समितियां बन गई हैं, बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि हम इस काम में उनलोगों को सलाह दे रहे हैं। आगे सबकुछ तय कर लिया जाएगा।