कोल इंडिया स्‍थापित करेगा 25 ऑक्‍सीजन प्‍लांट, खर्च होंगे 35 करोड़ रुपये

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • देशभर में 3,328 बेड ऑक्‍सीजन से हो जाएंगे सुसज्जित
  • झारखंड में 2 ऑक्‍सीजन जनरेशन प्‍लांट की होगी स्‍थापना

रांची। महारत्‍न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड देशभर में 25 ऑक्‍सीजन प्‍लांट स्‍थापित करेगा। इसपर 35 करोड़ रुपये निवेश करेगा। झारखंड में 2 ऑक्‍सीजन जनरेशन प्‍लांट स्‍थापित करेगा। अन्‍य राज्‍यों में 23 ऑक्‍सीजन जनरेशन प्‍लांट स्‍थापित किया जायेगा।

कोल इं‍डिया झारखंड सहित अन्‍य राज्‍य के निवासियों को जीवन रक्षक ऑक्‍सीजन को सुनिश्चित करने के लिए 35 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। इसके अंतर्गत 22 अस्‍पतालों में 25 ऑक्‍सीजन प्‍लांट की स्‍थापना की जायेगी।

कुल 25 ऑक्‍सीजन प्‍लांटों में से 20 प्‍लांटों की ऑक्‍सीजन उत्‍पादन क्षमता लगभग 12,700 लीटर प्रति मिनट होगी। चार प्‍लांट मिलकर 750 घन मीटर प्रति घंटा ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन करेंगी। इस प्रकार जिला स्‍तर पर लगभग 3,328 बेड ऑक्‍सीजन से सुसज्जित हो जायेंगे। इसके अतिरिक्‍त एक रिफिल प्‍लांट भी है।

इन 25 ऑक्‍सीजन प्‍लांटों से कोल इंडिया अपने पांच अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन युक्‍त 332 बेड होंगे, जिसमें 4.25 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। 5 ऑक्‍सीजन प्‍लांट में झारखंड में प्‍लांट स्‍थापित किये जायेंगे। इसमें एक रांची स्थित गांधीनगर केंद्रीय अस्‍पताल भी शामिल है। अस्‍पताल में 700 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के साथ 70 बेड को कवर करेगा। दूसरा प्‍लांट रामगढ़ केंद्रीय अस्‍पताल में 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के साथ 50 बेडों का ऑक्‍सीजन जरूरत को पूरा करेगा।

झारखंड में दो ऑक्‍सीजन प्‍लांट के स्‍थापित होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज निश्चित रूप से लाभांवित होंगे। सीसीएल के अस्‍पताल बाहरी ऑक्‍सीजन सप्‍लायर्स पर निर्भर नहीं रहेंगे। 

कोल इंडिया अपने सीएसआर योजना के अंतर्गत शेष 20 ऑक्‍सीजन प्‍लांटों को विभिन्‍न जिला अस्‍पतालों में स्‍थापित करेगा। इसपर 30.75 करोड़ रुपये का निवेश किये जायेंगे। कंपनी ने वित्‍तीय वर्ष 2021 में विशेष रूप से कोविड-19 के मद्देनजर 264 करोड़ रुपये का व्‍यय किया है, जो सीएसआर का 50% है।

देश में ऑक्‍सीजन की जरूरत को देखते हुये युद्ध स्‍तर पर ऑक्‍सीजन प्‍लांट स्‍थापित किये जा रहे हैं। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में 5 ऑक्‍सीजन प्‍लांट जुलाई से पूर्व तक चरणबद्ध रूप से स्‍थापित किये जायेंगे। इसी तरह जिला अस्‍पतालों में भी अगस्‍त तक ऑक्‍सीजन प्‍लांट स्‍थापित करने के लिए सतत कार्य किये जा रहे हैं।  

एक विशेष पहल के अंतर्गत कोल इंडिया ने झारखंड एवं बिहार राज्‍यों में 10 स्‍थानों पर एक Voluntary संगठन के माध्‍यम से ऑक्‍सीजन बैंक स्‍थापित करेगा। इसमें 1.34 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 20 वेंटिलेटर विभिन्‍न स्‍थानों पर पीड़ि‍तों को नि:शुल्‍क वितरण किये जायेंगे। 

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्‍सीजन के महत्‍व को देखते हुये कोल इंडिया द्वारा 2,324 ऑक्‍सीजन सिलेंडर एवं 237 वेंटिलेटर के साथ विभिन्‍न अस्‍पतालों में उपयोग के लिए उपलब्‍ध कराये गये हैं।