रूपा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने मामले की सीबीआई जांच हो : आरती कुजूर

झारखंड
Spread the love

रांची। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर ने साहेबगंज में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। 5 मई, 2021 को रूपा के पैतृक गांव रातु में उसका अंतिम संस्कार किया गया l उसकी अंतिम यात्रा में कई गणमान्य एवं जनता शामिल हुई l अंतिम यात्रा में राज्यसभा सांसद सह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर, रांची की मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, महामंत्री मंजू लता, अंजलि लकड़ा, बबीता कुजूर, बिंदेश्वर बेक, संजीव तिवारी भी शामिल हुए।

पार्टी के पदधारियों के मुताबिक परिजनों ने बताया कि रूपा आत्महत्या करने वाली लड़की नहीं थी। वह हिम्मत ही अपना काम ईमानदारी से करने वाली थी। जरूर उसके पास कोई बड़ा मामला रहा होगा और उस मामले को दबाने के लिए रूपा पर दबाव दिया गया। जब रूपा दबाव के आगे नहीं झुकी, तब उसकी हत्या कर दी गई। उसे आत्महत्या का रंग देने का कोशिश की गयी, जबकि उसके शरीर में आधे कपड़े और चोट के निशान थे l घुटना बिस्तर में सटा हुआ था। परिजनों ने बताया कि 15 दिन पूर्व पंकज मिश्रा नाम के आदमी ने उसके दो सहयोगियों के साथ अपने पास बुलाया था। उसे प्रताड़ित किया गया था l उसके दो सहकर्मी भी पंकज मिश्रा के इशारे पर रूपा को प्रताड़ित किया करते थे l

पदधारियों के मुताबिक पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी एवं विधायक प्रतिनिधि हैं l ऐसे में मामले को दबाने या इसे अलग रूप देना उसके बाएं हाथ का खेल है। इसके पूर्व भी उस पर कई आरोप लगे हैं l उपस्थित लोगों के एवं परिजनों ने रूपा के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, सीबीआई द्वारा मामले की जांच कर दोषियों को फांसी की सजा देने, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने, रूपा के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही। रूपा पुलिस विभाग की एक अधिकारी थी, किंतु उनके अंतिम यात्रा में विभाग के किसी सक्षम व्यक्ति का उपस्थित ना होना भी एक बड़ा षड्यंत्र प्रतीत होता है l