बीएसएनएल ने दी बड़ी राहत, फ्री टॉकटाइम देने के साथ बढ़ाई वैधता

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों को कोरोना संकट में राहत देने का ऐलान किया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। इस अवधि मे उन मोबाइल ग्राहकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी गैर-रिचार्ज और वैधता की समाप्ति के कारण मोबाइल सेवाएं बंद हो रही है।

बीएसएनएल ऐसे सभी सब्सक्राइबर्स के मोबाइल की वैलिडिटी 31 मई, 2021 तक नि:शुल्क बढ़ा रहा है, ताकि ग्राहकों को इनकमिंग मिलती कॉल रहे। इसका लाभ उन्‍हें मिलेगा, जिनकी वैधता 1 अप्रैल, 2021 को या उसके बाद समाप्त हो गई है। इसके अलावा बीएसएनएल इन सभी ग्राहकों को 100 मिनट का फ्री कॉलिंग बेनिफिट भी नि:शुल्क दे रही है।

मुख्य महाप्रबंधक केके सिंह ने एवं महाप्रबंधक (विपणन) वीके मौर्य ने कहा कि बीएसएनएल इस संकट की अवधि में अपने ग्राहकों के साथ खड़ा है। हम ग्राहकों से ‘गो डिजिटल’ का अनुरोध करता है। ग्राहक बीएसएनएल के MyBSNL मोबाइल ऐप  से दोस्तों एवं परिवार के लोगों का मोबाइल रिचार्ज कर 4% अपफ्रंट डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावे हमारे सभी सीएससी एवं फ्रैंचाइजी आउटलेट सक्रिय हैं, ताकि किसी को इस मुश्किल घड़ी में कोई परेशानी ना हो। उन्‍होंने सभी ग्राहकों से COVID दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया।

कम आय के ग्राहकों के लिए किफायती लंबी अवधि के पैक

PV106 और PV107 मे 100 मिनट कॉल, 3GB डेटा के साथ 100 दिनों की वैधता मिलती है। बीएसएनएल ट्यून्स (पहले 60 दिनों के लिए) भी फ्री मिलती है।

PV197 में असीमित कॉलिंग, 2 GB/दिन डेटा के साथ 180 दिनों की मुख्य वैधता मिलती है। 100 एसएमएस/दिन, बीएसएनएल ट्यून्स और जिं‍ग संगीत सामग्री 18 दिनों के लिए भी फ्री मिलती है।

PV397 में असीमित कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा के साथ 365 दिनों की मुख्य वैधता प्रदान मिलती है। 100 एसएमएस/दिन, बीएसएनएल ट्यून्स और लोकधुन सामग्री 60 दिनों के लिए भी फ्री मिलती है।