योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। गिरिडीह सहित पूरे झारखंड में 18 से 44 आयु वर्ग तक के नागरिकों को टीका लगाने का काम शुरू हो गया है। मध्य विद्यालय जमुआ केंद्र में भी टीका लगाने लगाया जा रहा है। टीका लेने के लिए लोग लगातार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने बताया कि लाभार्थी को स्वयं अपने मोबाईल से आरोग्य सेतु एप या कोविन पोर्टल से पहले में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन कर टीका लेने की तिथि सुनिश्चित कर लें। निर्धारित तिथि को टीका दिया जायेगा। बिना रजिस्ट्रेशन के केंद्र पर नहीं आये। प्रतिदिन 100 रजिस्ट्रेशन वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा।
डॉ दूबे ने बताया कि जमुआ जिले का सबसे ज्यादा आबादी वाला प्रखंड है। प्रखंड के 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों से अपील है कि अपना रजिस्ट्रेशन कर निर्धारित में टीका लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसंगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रज्ञा केंद्र वीएलई से अनुरोध किया कि रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को जागरूक करें। 45 से अधिक उम्र वालों का पंचायत में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। अफवाह से दूर रहकर टीका लगाये। दूसरों को जागरूक और उत्प्रेरित करें।