भारी वर्षा के मद्देनजर कृषि वैज्ञानिकों ने जारी की एडवाईजरी

कृषि झारखंड
Spread the love

रांची। मौसम केंद्र के मुताबिक झारखंड में 25 मई से लगातार तीन दिनों तक तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सजग और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बीएयू के निदेशक अनुसंधान डॉ ए वदूद ने किसानों को खेतों मै तैयार सब्जी फसलों की तोड़ाई करने को कहा है। उन्होंने सब्जियों, गरमा फसलों एवं कुछ दिनों पहले बोये गये ओल, अदरख व हल्दी के खेतों में पानी निकालने के लिए नालियां बनाने और खेतों में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी है।

डॉ वदूद ने कहा है कि जिन किसानों ने गरमा धान एवं गरमा मूंग की कटाई पूरी कर ली है, वे कटे हुए फसल को सुरक्षित करें। साथ ही भंडारित अनाज एवं फसल को भींगने से बचाये। इस दौरान खेतों में लगी फसल पर उर्वरक एवं कीट व रोग नाशक दवाओं का छिड़काव नहीं करें।