राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरीसीन-बी के मिले 19,420 अतिरिक्‍त इंजेक्शन, देखे किसे कितना मिला

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय संस्थानों को एम्फोटेरीसीन-बी के अतिरक्त 19,420 इंजेक्शन आवंटित किये गये हैं। ये इंजेक्शन 24 मई, 2021 को दिये गये हैं। रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानन्द गौडा ने बताया कि 21 मई को देशभर में एम्फोटेरीसीन-बी के 23680 इंजेक्शनों का आवंटन किया गया था।

बतातें चलें कि एम्फोटेरीसीन-बी का इस्तेमाल गंभीर कवकीय संक्रमण में किया जाता है। यह कवकों को उनके रक्षात्मक आवरण बनाने से रोककर उन्हें नष्ट करता है। यह एंटीमाइकोटिक्स नामक दवाओं की श्रेणी से संबंध रखता है। यह फंगस के बाहरी आवरण (कोशिका झिल्ली) पर काम करता है, जिससे कोशिका के भीतर से आवश्यक पोषक तत्वों का रिसाव होता है। इससे उनकी मौत हो जाती है।

ये है आवं‍टन की पूरी सूची