झारखंड के 13.88 लाख किसानों को मिले 286 करोड़ रुपये

कृषि झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत 9,50,67,601 लाभार्थी किसानों को 2,06,67,75,66,000 रुपये के वित्तीय लाभ की 8वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत झारखंड के 13,88,264 किसानों को लाभ मिलेगा। उनके लिए 28,61,54,400 रुपये जारी किये गये। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने किसान लाभार्थियों से बातचीत भी की। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित थे।

झारखंड की कृषि निदेशक निशा उरांव ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य में 30 लाख किसान पंजीकृत हैं। इसमें से 18.77 लाख लाभार्थि‍यों के भुगतान के लिए अग्रेषित किया था। इन 18.77 लाख लाभार्थियों में से 14.30 लाख किसानों को आज भुगतान किया गया है। शेष 4.77 किसानों के लिए भुगतान की प्रक्रिया 21 मई को की जाएगी।

झारखंड के लाभार्थि‍यों में सामान्‍य श्रेणी के 9,78,531 किसानों हैं। कुल लाभार्थियों में इनका हिस्‍सा 68 फीसदी है। इसी तरह 1,89,585 यानी 13 फीसदी किसान अनुसूचित जाति वर्ग के हैं। लाभार्थियों ने 18 प्रतिशत यानी 2,62,656 किसान अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हैं।