उर्वशी रौतेला ने पहना हीरो से जड़े 3 करोड़ का फेस मस्कुरैड, फैंस हो रहे घायल

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा अपने लाइफस्टाइल और फैशन सेंस को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। इस बार भी फेस मास्क पहन सोशल मीडिया पर पोस्ट करती दिखाई दी। उर्वशी हमेशा से ही जहां पर भी जाती है, अपने नए ऑउटफिट, डायमंड ज्‍वेलरी और नेल्स तक के फैशनअबल लुक्स को शेयर करती है।

मैरीलीन मोरोए ने कहा था कि‍ ‘हीरे जेवरात लड़कियों की बेस्ट फ्रेंड होती है।’ ये तो उर्वशी की पहली पसंद है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह 3 करोड़ रुपये के डायमंड से जड़े हुए मस्कुरैड पहनी हुई नजर आयी। कैप्शन में लिखा है, ‘ये बहुत भारी है’। 

चाहे कोई फेस मास्क हो या फिर उनकी कोई भी ऑउटफिट या फिर ज्‍वेलरी। उर्वशी हमेशा से खाफी महंगे कपड़े पहनती आयी है। कुछ अलग करने की कोशिश करती है। हाल ही में उर्वशी इजिप्ट की सबसे खूबसूरत रानी की भूमिका में एक फैशन फिल्म ‘अमतो’ में नजर आई। इस वीडियो में अभिनेत्री ने जो ड्रेस पहना है, वह उत्तम क्वालिटी के सोने से बना है। इसकी कीमत 5 मिलियन यूएसडी डॉलर है। उसके बाद कुछ दिन पहले फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान डायमंड से जड़ा ब्रेसलेट और 34 लाख की रिंग ज्‍वेलरी के साथ एक प्रिंटेड डॉलर का स्लिवर कलर का क्लच को भी अपने ऑउटफिट के साथ फ्लांत करती हुई रेड कारपेट पर नजर आई।

उर्वशी अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी थी। हालांकि लॉकडाउन के चलते अभी उनकी आने वाली फिल्मों की शूटिंग थोड़ी विलंब चल रही है। उनकी अगामी प्रोजेक्ट भी रिलीज होने वाली है। ‘द ब्लैक रोज’, ‘थ्रितुत्तु पयाले 2’ (तमिल सुपर हिट फिल्म का रीमेक), वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ (बायोपिक) है। इसके अलावा अभिनेता और सिंगर मोहम्मद रमदान के साथ ‘वर्साचे’ म्यूजिक एल्बम में भी नजर आने वाली है। उर्वशी गुरु रंधावा के साथ ‘मर जायेंगे’ म्यूजिक एल्बम में रोमांस करते हुए जल्द ही नजर आएंगी।