कोरोना को लेकर UGC NET की परीक्षा स्थगित की गई

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मई में होने वाली UGC NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसका नोटिस जारी कर दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 2 मई से लेकर 17 मई 2021 तक कंप्यूटर मोड पर होनी थी। वर्तमान परिस्थिति और अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित किया गया है। 

नोटिस में कहा गया है कि जल्‍द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। परीक्षार्थियों को कम से कम 15 दिनों का समय दिया जाएगा।