रांची। वैक्सीन लेने के बाद भी झारखंड के स्वास्थ्य सचिव केके सोन कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। वे आइसोलेट हो गये हैं। इसके मद्देनजर विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कार्मिक विभाग के उप सचिव चंद्र भूषण प्रसाद ने जारी आदेश में कहा है कि स्वास्थ्य सचिव केके सोन के आइसोलेशन में जाने के फलस्वरूप विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह अगले आदेश तक स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। जानकारी हो कि हाल ही में सोन ने कोरोना वैक्सीन लिया था।