आमंत्रण कार्ड बांट घर लौट रहे दो युवकों की हादसे में मौत, मातम में बदली खुशियां

झारखंड
Spread the love

पलामू। पलामू के छतरपुर-पाटन स्थित बुढ़ी गांव के एक घर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। आमंत्रण कार्ड बांटकर घर लौट रहे सुदामा सिंह (25) की मौत शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में हो गई। उनके साथ विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी प्रदीप सिंह (26) की भी मौत हो गई। दोनों बाइक पर थे और छतरपुर थाना क्षेत्र के जपला रोड स्थित गोपालपुर गांव के समीप ईंट भट्ठा के पास बोलेरो की चपेट में आ गए।

सुदामा के चाचा की अगले महीने शादी है। इसी के लिए दोनों आमंत्रण कार्ड बांटने खेंदरा गांव गए थे। घर लौटने के दौरान उनकी बाइक की टक्कर आमने-सामने एक बोलेरो (जेएच03एन 0517) से हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बाइक सवार दोनों युवकों को घसीटते हुए कुछ दूर ले गया, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बोलेरो का चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।