कोरोना इफेक्‍ट : फिट@50+ वीमेंस ट्रांस हिमालयन एक्सपेडिशन स्थगित

खेल झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) और केंद्रीय युवा मामले व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘फिट इंडिया’ के बैनर तले होने वाला फिट@50+ वीमेंस ट्रांस हिमालयन एक्सपेडिशन’ 21 को स्‍थगित कर दिया गया है। अब यह फरवरी/मार्च, 2022 में होगा। यह अभियान टाटा मोटर्स, टाटा स्पोर्ट्स क्लब और टाइटन द्वारा भी समर्थित था। भारत में कोविड के मामलों में भारी वृद्धि, भूटान में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन समेत सहित अन्य कई कारणों के मद्देनजर और नेपाल दूतावास से सलाह के आधार पर इस अभियान को अगले सत्र तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

टीएसएएफ की एक्सपेडिशन लीडर व मेंटर सुश्री बछेन्द्री पाल ने कहा कि अभियान एक महत्वाकांक्षी प्रयास था, जिसको लेकर हमारी टीम काफी उत्सुक थी। हालांकि वर्तमान में चिंता का प्रमुख विषय जारी महामारी के बीच टीम की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, क्योंकि इस महामारी ने हिमालय क्षेत्र को भी बख्शा है। पिछले 30 दिनों से हम विभिन्न प्राधिकरणों के संपर्क में हैं। कोविड-19 के नित नए संकट की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। बहुत विचार के बाद, चढ़ाई के अगले मौसम तक ट्रांस हिमालयन एक्सपेडिशन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

इस बीच टीम सुरक्षित और स्वस्थ है। फरवरी/मार्च 2022 में अभियान के लिए अपनी योजना और तैयारी जारी रखेगी।