दुनियाभर में कोरोना महामारी की विपदा के बीच इसराइल में एक धार्मिक त्योहार के दौरान भगदड़ मचने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। यह त्योहार इसराइल में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा आयोजन था। एक छोटी सी जगह पर लिहाजा हजारों लोग जमा हो गए थे। इसराइल के राष्ट्रपति बिन्यामिन नेतन्याहू ने इस घटना को ‘बड़ी विपदा’ बताया है।
हालांकि सरकार ने मरने वालों की संख्या नहीं बताई है लेकिन स्थानीय मीडिया ने 38 से 44 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। घटना पूर्वोत्तर इसराइल में माउंट मेरॉन पहाड़ के नीचे मेरॉन शहर की है जहां हर साल हजारों और कभी-कभी लाखों यहूदी लाग-बोमर का त्यौहार मनाने पहुंचते हैं। यहां दूसरी सदी के यहूदी संत रब्बी शिमॉन बार योचाइ का मकबरा है। पिछले साल महामारी को देखते हुए ये आयोजन रद्द करना पड़ा था। इस बार इसराइल में टीकाकरण पूरा कर लिए जाने के कारण इसका आयोजन किया गया था।