अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मई तक DGCA ने लगाई रोक

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आदेश जारी किया है कि 31 मई 2021 की रात भारतीय समय के अनुसार 11.59 बजे तक अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री सेवाएं निलंबित रहेंगी। हालांकि इस दौरान जरूरत पड़ने पर मामले को देखते हुए चुनिंदा रूटों पर मंजूरी के बाद उड़ानों को संचालित किया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल कोरोनो महामारी की पहली लहर के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बंद हो गया था। करीब दो महीन बाद संचालन फिर शुरू होने पर DGCA ने एयरफेयर कैप लगा दिया था। फरवरी में न्यूनतम प्राइस बैंड पर 10 प्रतिशत और मैक्सिमम प्राइस बैंड पर 30 प्रतिशत की लिमिट बढ़ा दी गई थी।