विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी गांवों में प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन सख्ती से करा रहे हैं। प्रतिदिन लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं।
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे बेवजह 3 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलें। आवश्यक कार्य को लेकर जब भी घर से निकलें, मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा। कोरोना महामारी से खुद को बचाने और परिवार को सुरक्षित रखने की बात कही।
खास बात यह कि प्रतिदिन चहल-पहल दिखने वाला कांडी और लमारी कला बाजार एवं सड़क अब वीरान दिख रहा है। थाना प्रभारी द्वारा प्रतिदिन अपने दल-बल के साथ सभी बाजार, चौक चौराहे पर पहुंचकर भीड़-भाड़ का जायजा लिया जाता है। लोगों को नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया जाता है।