प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा स्वास्थ्य सप्ताह के पहले दिन जिले के गोमिया, स्वांग, होसिर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें बंद रही। गोमिया थाना की पेट्रोलिंग टीम सड़कों पर पेट्रोलिंग करते देखी गई।
गोमिया थाना के पीएसआई प्रवीण होरो द्वारा सड़क पर घूमने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई। माइक से पुलिस द्वारा लगातार वार्निंग दी जाती रही कि कहीं भी पांच व्यक्ति से ज्यादा खड़ा पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क के सड़क पर और बाहर घूमने वालों को पुलिस द्वारा धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि गोमिया स्वांग में पिछले 36 घंटों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की सूचना है। उसे प्रशासन द्वारा उचित स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा रहा है। कई लोगों की अचानक मृत्यु हो जाने के बाद दहशत का माहौल है। लोग स्वतः अपने घरों में बंद हो गए हैं।


