रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2 मई को होनी है। कोरोना संक्रमण के दौर में अभ्यर्थियों के लिए प्रेजेंट शीट पेपर काल बन सकता है। इसके मद्देनजर अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख बढ़ाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है।
अभ्यर्थी उमेश प्रसाद का कहना है कि उक्त परीक्षा में अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र में प्रत्येक प्रेजेंट शीट पेपर में सभी अभ्यर्थियों को हस्ताक्षर करना होता है। ऐसे में एक भी अभ्यर्थी के संक्रमित होने पर प्रेजेंट शीट पेपर को स्पर्श करने के बाद स्वस्थ्य अभ्यर्थी के भी संक्रमित होने की आशंका रहेगी।

अभ्यर्थियों ने कहा कि ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आशंका अधिक हो सकती है। इसके मद्देनजर छात्र हित, राज्यहित में परीक्षा की तिथि बढ़ाई जानी चाहिए। छात्रों ने परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया है।