श्री श्याम मंदिर में लखदातार श्री श्याम प्रभु का हुआ तिलक श्रृंगार

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित निज मंदिर खाटु श्याम जी में खाटु वाले श्री श्याम प्रभु का तिलक श्रृंगार किया गया। बुधवार अपराह्न भोग आरती के पश्चात श्री श्याम प्रभु का चंदन केसर लगाकर तिलक श्रृंगार किया गया। लखदातार को नवीन (बागा) वस्त्र धारण कराकर रंग बिरंगे पुष्पों से निर्मित गजरों का हार पहनाया गया। भव्य श्रृंगार श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका और मनोज खेतान ने किया। बाबा श्याम जी को सूखे मेवों और फल का भोग अर्पित किया गया।

प्रत्येक अमावस्या को लखदातार को महास्नान कराया जाता है। अमावस्या स्नान के बाद से ही प्रभु भक्तों को श्यामल रूप में दर्शन देते हैं। बाबा के तिलक श्रृंगार दर्शन के लिए भक्त पर्दा खुलने का इंतजार करते रहे। ऊं श्री श्याम देवाय् नमः महामंत्र का जाप करते रहे। संध्या में बाबा के दर्शन कर भक्त भाव विभोर होते रहे। सभी उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री आनंद शर्मा ने बताया कि 24 जनवरी को एकादशी है। कोरोना काल में सरकारी दिशा-निर्देश के अंतर्गत ही श्री श्याम प्रभु का दिव्य ज्योत प्रज्ज्वलित रात्रि 9 बजे किया जाएगा। श्री श्याम गुणगान किया जाएगा। सभी श्याम भक्त सरकारी गाइडलाइंस का अनुसरण करते हुए एकादशी संर्कीतन में अवश्य उपस्थित हों।