विवेक चौबे
गढ़वा। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम और इससे लोगों को बचने के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया गया है। इसका पालन सख्ती से कराने के लिए पुलिस बल तैनात और मुस्तैद है। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों और बाजार में कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार भ्रमण कर लाउडस्पीकर के सहारे लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
थाना प्रभारी ने पुनः कांडी बाजार के सब्जी दुकानदारों से अपील की है कि पश्चिम में तालाब के पास सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दुकानें लगाएं। उन्होंने सब्जी दुकानदारों से कहा कि बिना मास्क लगाये आने वालों को सब्जी नहीं दें। लोगों से भी महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने एवं इसे आदत में शामिल करने की अपील की।
थाना प्रभारी ने कहा कि अत्यधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। उन्होंने सभी ऑटो चालकों को निर्धारित जगह पर गाड़ी लगाने के निर्देश दिये। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सवारी बैठाने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन सभी लोग सख्ती से करें। गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।