पीएम कल करेंगे परीक्षा पे चर्चा, सभी को शामिल कराने का निर्देश

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों को शामिल होना है। इसके लिए अविलंब उन्‍हें सूचित करने का निर्देश झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् ने दिया है। इस बारे में परिषद् के नोडल पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को 6 अप्रैल को पत्र लिखा है।

नोडल पदा‍धिकारी ने अपने पत्र में लिखा हे कि विगत वर्षो की भांति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के चौथे संस्करण का सीधा प्रसारण 7 अप्रैल को सायं 7 बजे से विभिन्न टीवी चैनलों एवं डिजीटल माध्यमों से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों (परीक्षा, अध्ययन एवं मूल्यांकन से संबंधित) के आधार पर प्रधानमंत्री द्वारा संवाद किया जाएगा।

नोडल पदाधिकारी ने लिखा है कि परीक्षा पे चर्चा-2021 के सीधे प्रसारण में अनिवार्य रूप से जुड़ने के लिए जिले के सभी कोटि के विद्यालयों के शिक्षकों, कक्षा 6 एवं इससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को अविलंब सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए सोशल मीडिया इत्यादि का उपयोग करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।