आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। रामनवमी-2021 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इसमें उपयुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए रामनवमी सामाजिक तरीके से नहीं मनाकर व्यक्तिगत तरीके से सांकेतिक पूजा कर मनाएं। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत जुलूस, शोभा यात्रा, अस्त्र शस्त्र के परिचालन पर रोक है। कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाय। उत्सव सार्वजनिक नहीं मनाना है। व्यक्तिगत तरीके से मनाएं। लापरवाही के कारण कोरोना की भयावह स्थिति देखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कोरोना का आघात ज्यादा है। कोरोना वायरस का स्वरूप बदल जा रहा है। विगत वर्ष सभी के सहयोग से कोरोना को नियंत्रित किया जा सका था। इस बार भी सभी को साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना है। सभी लोग अपने स्तर से लोगों को समझाइए, नहीं समझते हैं तो सूचित करें। आगंतुकों पर विशेष ध्यान रखें, क्योंकि अगर आगंतुक संक्रमित है तो पूरा परिवार संक्रमित हो जाएगा।
उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा ने कहा कि कोरोना जांच के लिए सैंपल का कार्य रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित विभिन्न केंद्रों में हो रहा है। सभी लोग सहयोग करें।
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि 20 अप्रैल को विशेष वैक्सीनेशन/ जांच शिविर का आयोजन सभी पंचायतों में किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करा लें। उन्होंने बताया कि कोविड का लक्षण बुखार, खांसी, बदन दर्द, थकावट है। स्वाद और सूंघने की शक्ति समाप्त हो जाती है।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि भ्रम फैलाने वालों को चिन्हित करें। डॉक्टर को सहयोग करें। बैठक में अजय पंकज, राजकिशोर महतो, मनमोहन साहू, कमला देवी, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद, अफसर कुरैसी, कंवलजीत सिंह आदि ने भी अपने विचार रखें। सभी ने रामनवमी की शुभकामनाये देते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने का आश्वासन दिया। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित महाबीर मंडल कुडू, कैरो, लोहरदगा, सेन्हा, आदि के लोग उपस्थित थे।