झारखंड के बोकारो से चलकर लखनऊ पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। कोरोना वायरस महामारी के कहर के बीच सूबे की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर सामने आई है। यहां झारखंड के बोकारो से दूसरी स्पेशल ट्रेन ऑक्सीजन टैंकर लेकर लखनऊ पहुंच गई है। ये ट्रेन शनिवार सुबह लखनऊ पहुंच गई।

जानकारी हो कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो स्टेशन से शुक्रवार को रवाना हुई थी। कम समय में यह एक्सप्रेस अपनी दूरी तय करें, इसके लिए रेलवे द्वारा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन में लिक्विड ऑक्सीजन लदे तीन टैंकरों हैं। केंद्र और राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के बाद जिला प्रशासन, बोकारो स्टील प्लांट एवं भारतीय रेलवे (दक्षिण पूर्व रेलवे समेत) ने समन्वय स्थापित कर टैंकरों में लिक्विड ऑक्सीजन की लोडिंग/अनलोडिंग सुनिश्चित की गई।

उल्लेखनीय हो कि कोरोना वायरस  संक्रमण के फैलाव के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है। ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत ना हो, इसके लिए स्टील प्लांटों से ऑक्सीजन आवश्यकतानुसार दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है।