विधायक ने अलग-अलग लैब में कराई परिजनों की कोविड जांच, फिर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को ल‍िखा पत्र, जानें पूरा मामला

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड के विधायक ने अपने परिजनों की कोविड जांच तीन अलग-अलग लैब में कराई। एक ने रिपोर्ट पॉजिटिव बताई। दो ने रिपोर्ट निगेटिव बताई। इसके बाद विधायक ने लैब की रिपोर्ट के साथ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह मामला झारखंड की राजधानी रांची से जुड़ा है। यहां के हटिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने डॉ लाल पैथोलॉजी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्‍होंने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र लिखा है। लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि डॉ लाल पैथोलॉजी कोविड-19 की जांच में भारी अनियमितता बरत रहा है। विधायक ने अपने परिवार के लोगों की जांच रिपोर्ट को संलग्न करते हुए बताया कि किस तरह उपरोक्त पैथलेब लोगों की गलत रिपोर्ट बना कर पैसे ऐंठ रहा है।

विधायक ने कहा कि डॉ लाल पैथलेब ने उनके माता-पिता एवं उनकी भतीजी की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई थी। उनमें कोरोना के कोई भी प्रारंभिक लक्षण नहीं थे, तो उन्होंने क्रॉस चेक एवं अपनी आत्मसंतुष्टि के लिए दो और जगहों पर उनकी जांच कराई। वहां उनकी रिपोर्ट नि‍गेटिव बताई गई। उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर समझ बैठी इस लैब की इस तरह की अनिमियतता अक्षम्य है। विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इस मामले को अतिगंभीरता से लेते हुए डॉ लाल पैथलेब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये, ताकि आम लोगों का विश्वास चिकित्सा व्यवस्था एवं जांच प्रणाली पर कायम रह सके। आम जनों की इस तरह की अनिमियतता से हो रहे परेशानियों से निजात मिल सके।