- सर्वसम्मति से हुआ निर्णय, कल से बंदी प्रभावी : चैंबर
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के व्यापारी हर बुधवार की जगह रविवार को प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। व्यापारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। बंदी 18 अप्रैल से प्रभावरी होगी। बाजार नॉर्मल होने के बाद बुधवार साप्ताहिक बंदी पर विचार होगा।
वर्तमान में कोरोना महामारी के दूसरे चरण की भयावहता को देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स और फैम के पदधारियों की संयुक्त जूम बैठक स्थानीय बाबा मठ स्थित राजेश महतो के कार्यालय से की गयी। इसमें बुधवार बंदी को बाजार नॉर्मल होने तक स्थगित रखने की बात कही गयी। यह निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज इत्यादि रविवार को बंद रहते हैं। इस दिन व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रखने पर कोरोना के फैलाव को रोकने में ज्यादा मदद मिलेगी। साथ ही, परिवारों के साथ पूरा दिन व्यतित करने का समय भी मिलेगा।
व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन से मांग भी की कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को प्रत्येक रविवार को सेनिटाइज किया जाय। जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, उसे त्वरित सेनिटाइज किया जाए। बैठक में चैंबर सचिव रितेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सह फैम अध्यक्ष राजेश महतो, महामंत्री दीपक सर्राफ, धंनजय कांस्यकार, लोकेश प्रसाद, पंकज साहू, दिनेश प्रसाद, विनोद कुमार इत्यादि थे।