विवेक चौबे
गढ़वा। बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध कारोबार ने एक व्यक्ति की जान ले ली। यह मामला जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा गांव के कोइरियाडीह का है। मृतक के पुत्र ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी 70 वर्षीय सीताराम मेहता की मौत ट्रैक्टर की टाली से धक्का लगने से हो गयी। घटना सोमवार की है। मृतक के पुत्र उमेश मेहता के मुताबिक जयनगरा गांव स्थित कोयल नदी से अवैध बालू लोडकर ट्रैक्टर (जेएच 14 जी 3410) सुंडीपुर की ओर जा रहा था। कोइरियाडीह आने पर ट्रैक्टर की टाली का हुक इंजन से टूटकर अलग हो गया। इस दौरान लगभग 100 फीट संतोष पासवान के घर के बाहर लकड़ी पर बैठे सीताराम मेहता टाली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड अधिक थी। इंजन और टाली दोनों दो तरफ हो गये थे। इंजन सीताराम मेहता के घर के बरामदे पर चला गया। टाली संतोष पासवान के घर के बाहर जाकर रुका। मृतक के पुत्र ने मां की परवरिश और क्रिया कर्म के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की।
घटना की सूचना पाकर कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेते हुए उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। मृतक का एक पुत्र मिथिलेश मेहता इस वक्त छत्तीसगढ़ में सहडोल में मजदूरी करता है। दो पुत्र उमेश और दिनेश घर पर हैं। कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी जोहन टुडू ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर एसआई राहुल व ग्रामीण उपस्थित थे।