मुंबई। भावुक पत्र के साथ हुमा ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ से अपने चारित्र ’गीता’ के लुक का अनावरण किया।
जैक स्नाइडर की फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ का ट्रेलर 13 अप्रैल को रिलीज हुआ था। ट्रेलर में अभिनेत्री हुमा कुरैशी की झलक देख, दर्शक हुमा के कैरेक्टर को जानने के लिए काफी उत्सुक थे। कल देर रात हुमा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा कर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाया है।
अपने इस सोलो पोस्टर में हुमा गीता के लुक में काफी दमदार लग रही है। हुमा के साथ इस फिल्म में, डेव ब्यूटिस्टा, एला पुर्नेल, ओमरी हार्डविक और एना डी ला रेगुएरा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह हुमा कुरैशी के पहली हॉलीवुड फिल्म है। आर्मी ऑफ द डेड 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।